जयपुर : मोती डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच का पहला टिकट, आज से ऑनलाइन बिक्री

By: Ankur Thu, 11 Nov 2021 11:30:55

जयपुर : मोती डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच का पहला टिकट, आज से ऑनलाइन बिक्री

17 नवंबर को जयपुर के SMS स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होने जा रहा हैं। कई सालों बाद राज्य में अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा हैं। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने पूरी तैयारी की हैं और इसका पहला टिकट बुधवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में चढ़ाया गया। आमजन के लिए क्रिकेट मैच के टिकट की बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पहले टिकट से गणेशजी को न्यौता देने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा- हम मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैच के प्रति जयपुर उत्साहित है।

RCA पदाधिकारियों के साथ वैभव गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और कार्यकारिणी के सदस्य मंदिर पहुंचे। इसी दौरान मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने पूजा-अर्चना के बाद मैच के सफल आयोजन की कामना भी की। गहलोत ने बताया कि टिकट छप गए हैं। ऐसे में पहला निमंत्रण गणेश जी को दिया है, ताकि 8 साल बाद हो रहे मैच का सफल आयोजन हो। उन्होंने बताया की पूरी कार्यकारिणी के यही प्रयास हैं और इसी के लिए आज गणेश जी महाराज से प्राथना भी मांगी है। इसलिए पूरी कार्यकारिणी के साथ आज प्रथम पूज्य के चरणों में पहला निमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़े :

# T20 WC : फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, मोर्गन ने बताया क्या रहा मुश्किल, ऐसा बोले विलियमसन

# बस-ट्रेलर भिड़ंत: आंखों के सामने जिंदा जली 5 माह की मासूम, बेबस मां कुछ न कर सकी

# जाह्नवी और खुशी कपूर ने रेगिस्तान में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, येलो आउटफिट में मौनी रॉय ने... / PHOTOS

# UP News: उन्नाव में साले ने जीजा को फावड़े से काट डाला, जौनपुर में मालगाड़ी पलटी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 2 की मौत

# Chhath Puja Photos: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com